Indian News : सीहोर | बुधनी के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा। अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप बुधनी के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम ममता सराठे बताया जा रहा है परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतिका महिला को मात्र पीठ का दर्द था जिसे लेकर परिजन सुबह 8 बजे सरकारी अस्पताल में आए।
अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं था, उपस्थित स्टाफ नर्स ने बिना किसी प्रकार की जांच किए हुए महिला को इंजेक्शन लगा दिया और कुछ ही देर बाद घर ले जाते समय महिला की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में परिजन हंगामा कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Read More >>>> छठ घाट पर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट | Chhattisgarh