Indian News : ग्वालियर | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का Exit Poll आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं | ग्वालियर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया | नड्डा के इस दौरे ने मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ी सुगबुगाहट बढ़ा दी है | दरअसल मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है |

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

Exit Poll के सामने आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अचानक ग्वालियर पहुंचना, MP की सियासत को सियासी हवा दे रहा है | नड्डा दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर हैं | प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा BJP के सीएम फेस को लेकर भी है | ऐसे में बन्द कमरे में क्या खास चर्चा होने वाली है, इस पर सभी राजनीतिज्ञों की नजर है | वहीं एमपी में CM शिवराज क्या पांचवी बार CM बनने जा रहे हैं, इस सवाल पर खुद सीएम शिवराज सिंह किनारा करते हुए नजर आए | उन्होंने सिर्फ BJPकी जय-जय कहा |

>> भिंड जिले में सरेराह गोलियां चलने से राहगीरों में फैली दहशत | Madhya Pradesh”>Read More >>> भिंड जिले में सरेराह गोलियां चलने से राहगीरों में फैली दहशत | Madhya Pradesh




CM शिवराज ने नड्डा के ग्वालियर आगमन पर कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है | उनका ग्वालियर में स्वागत है| इस के साथ ही सिंधिया ने भी इस सवाल से दूरी बनाई है | आपको बता दें कि नड्डा परिवार के साथ ग्वालियर पहुंचे हैं | जहां वे शाम 4 बजे दतिया के लिए रवाना होंगे औऱ परिवार में साथ मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे | रात 8 बजे नड्डा ग्वालियर पहुंचकर होटल उषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे | कल नड्डा 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे |

>>> शिवराज सिंह ने ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में किया पौधारोपण, पांचवी बार सीएम बनने के सवाल पर दिया बड़ा बयान……”>Read More >>>> शिवराज सिंह ने ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में किया पौधारोपण, पांचवी बार सीएम बनने के सवाल पर दिया बड़ा बयान……

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page