Indian News : रायपुर | मांगों को लेकर महीनेभर से आंदोलनरत नवा रायपुर के किसान सीएम भूपेश बघेल से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों की बात सुनने एयरपोर्ट पर ही चौपाल लगा दी।
किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मुख्यमंत्री बघेल से मिलने पहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री और नवा रायपुर के किसानों के बीच वार्ता जारी है। बता दें कि नवा रायपुर के किसान 3 जनवरी से एनआरडीए परिसर में आंदोलनरत हैं।
आपको बता दें कि नवा रायपुर में NRDA दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में किसान महीनेभर से आंदोलन कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने नवा रायपुर में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी। आंदोलन की अगुवाई किसान बेटियों ने की थी।
किसानों के अनुसार साल 2002 में नवा रायपुर बसाने के लिए किसानों से जमीन लेने के लिए बातचीत शुरू हुई थी। 2005-06 में एक आदेश आया, जिसके तहत नवा रायपुर में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई। आदेश में ये भी कहा गया कि जो किसान NRDA को अपनी जमीन नहीं बेचेंगे उनकी जमीन कलेक्टर के आदेशानुसार 2 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से अधिग्रहित कर ली जाएगी। इसके बाद एनआरडीए ने 27 गांवों के 7 हजार किसानों से 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से जमीन खरीदी गई थी।
साल 2013 में एक और सरकारी आदेश जारी किया गया, जिसमें किसानों की जमीन लेने के एवज में उनके पुनर्वास का प्रावधान किया गया। इसके तहत किसानों को नवा रायपुर में मुफ्त प्लॉट देने का ऐलान किया गया। हालांकि किसानों का आरोप है कि पुनर्वास के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ और उन्हें मुफ्त प्लॉट नहीं दिया गया। जब किसानों ने आवाज उठाई तो उन्हें कहा गया कि मुआवजे के तौर पर मिली राशि में ही पुनर्वास की राशि भी जुड़ी हुई है।
मामले में किसानों का कहना है कि उनहें एक बार मुआवजा मिल गया है, लेकिन उनकी अगली पीढ़ी कहां जाएगी? कहां बसेगी और कैसे रोजी-रोटी चलाएगी? यही वजह है कि अब किसानों ने आंदोलन का रास्ता पकड़ा है।
किसानों की मुख्य मांगें
आंदोलनरत किसानों की मांग है कि नवा रायपुर में पुनर्वास योजना के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी, आवासीय और व्यवसायिक भूखंड किसानों को मुफ्त दिए जाएं।
भू-अर्जन कानून के तहत जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा मिले।
किसानों की मांग है कि पुनर्वास योजना के तहत सभी लोगों को 1200 वर्गफीट प्लॉट दिया जाए।
साथ ही जमीन खरीदने और बेचने पर लगी रोक भी हटाई जाए।
सांसद राहुल से मिलने अड़े रहे किसान, शाम को हुए शांत
बता दें कि सीएम से वार्ता से पहले नया रायपुर के आंदोलनरत किसान अपनी मांगों को लेकर जिद में थे कि वे अपनी बात पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के सामने रखेंगे। इसलिए वे दोपहर को माना एयरपोर्ट की ओर कूच कर रहे थे। इधर प्रशासन उन्हें ऐसा करने से रोक रहा था। इसलिए माना एयरपोर्ट से पहले लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम बरोदा में रोक दिया गया। इस दौरान किसानों को समझाया गया, पर वे नहीं माने और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे, वहीं एयरपोर्ट की ओर जाने लगे, तब दोपहर तीन बजे के लगभग पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। शाम होते तक किसान शांत हो गए और सीएम से एयरपोर्ट पर ही वार्ता शुरू हुई।