Indian News
AI CEO Robot: आपने कई तरह के CEO के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या एक रोबोट या AI के CEO बनने की जानकारी है? सिर्फ CEO ही नहीं बनना, AI के कमान संभालने के बाद कंपनी के शेयर्स में उछाल भी आया है. वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी ने AI पावर्ड एक रोबोट में अपना CEO बना दिया है और कंपनी के शेयर में 10 परसेंट तक तेजी आई है.
ChatGPT पिछले साल नवंबर में इंट्रोड्यूस हुआ और तब से चर्चा में बना हुआ है. लॉन्च के बाद से इस AI चैटबॉट की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन एक कंपनी ने इस चैटबॉट के आने से पहले ही एक बॉट को अपना CEO बना दिया. चीन की एक वीडियो गेम कंपनी ने पिछले साल यह कदम उठाया था.