Indian News : मुजफ्फरपुर | मुजफ्फरपुर के औराई में वायु सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सीतामढ़ी से हेलिकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा था। नया गांव के वार्ड 13 में ये हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर पानी में गिरा है। 2 पायलट और 2 जवान सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। SDRF और NDRF की टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रेस्क्यू किया गयाा।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि ‘हेलिकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने में लगा था। तभी जानकारी मिली की हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया है। पायलट ने इसकी जानकारी दी थी। सूझबूझ से पायलट ने पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई है। जवानों को मामूली चोट आई है। हम उन्हें सम्मानित करेंगे।’
Read more>>>>8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी…| Rajasthan
इस हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि हेलिकॉप्टर अचानक हवा में नियंत्रण खो देता है। जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर को पानी में उतारा। एक दूसरे वीडियो में नजर आ रहा है कि राहत और बचाव टीम पानी में हेलिकॉप्टर में सवार सेना के जवानों को बचाने में जुटी है। नाव के जरिए इन जवानों को बाहर निकाला गया।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153