Indian News :  मुंंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर बड़ा हादसा टल गया। मुंबई हवाई अड्‌डे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब बैंगलुरु के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के A320neo विमान की मुंबई हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विभान उड़ान भरने के बाद हवा में विमान में तकनीकी खामी आ गई जिसके कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की आपात लैंडिंग कराई।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह विमान उड़ान भरने के ठीक 27 मिनट बाद ही हवाईअड्डे पर वापस लौट आया। बताया जा रहा है कि उडान भरने के बाद हवा में ही विमान का एक इंजन बंद हो गया था। इसके बाद पायलट ने तत्काल एयरपोर्ट प्रबंधन से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी और विमान को वापस लेकर लौटे। विमान बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था।


एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वपस लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन फेल होने की घंटना की जांच विमानन नियामक डीजीसीए कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार विमान के पायलटों को विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में खराबी की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि इंजन के अचानक हवा में ही बंद हो गया और आनन-फानन में विमान के पायलट ने मुंबई हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई।




हो सकता था बड़ा हादसा

पायलटों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टलने की बात कही जा रही है। हवा में इस प्रकार विमान का इंजन बंद होना खतरनाक हो सकता था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना के सबंध में कहा कि एयर इंडिया के चालक दल ऐसी स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह माहिर हैं। फिलहाल विमान की तकनीकी खामी को ठीक किया जा रहा है। वहीं यात्रियों को विमान बदल कर बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया।

You cannot copy content of this page