Indian News : नई दिल्ली | खराब मौसम में पायलट्स की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरतने को लेकर स्पाइसजेट और एअर इंडिया पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगा है । डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन ने बुधवार 17 जनवरी को दोनों एयरलाइंस के खिलाफ ये कार्रवाई की है |

>>Burhanpur : Jewelery Shop में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।”>Read More>>>Burhanpur : Jewelery Shop में सेंधमारी कर लाखों के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन की तरफ से बताया गया कि दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स के लेट, कैंसिल और डायवर्ट होने के डेटा का एनालिसिस किया गया था । इसमें पता चला कि कोहरे के कारण 25 से 28 दिसंबर के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 60 फ्लाइट्स लेट हुई थीं । इनमें सबसे ज्यादा एअर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स थी। जांच में पता चला कि एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने खराब मौसम के बावजूद CAT-3 की ट्रेनिंग ले चुके पायलट को ड्यूटी पर नहीं लगाया गया था ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दोनों एयरलाइंस ने विमान उड़ाने की जिम्मेदारी उन पायलट्स को सौंपी, जिनके पास CAT-3 की ट्रेनिंग नहीं थी । इसके कारण ज्यादातर फ्लाइट्स लेट और डायवर्ट हुईं । CAT-3 यानी कैटेगरी-3 खराब मौसम में फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग कराने का इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है । इसमें एडवांस ऑटोपायलट, ग्राउंड इक्विपमेंट और प्रिसिशन इंस्ट्रूमेंट अप्रोच शामिल होता है, जिसकी मदद से कम विजिबिलिटी के दौरान फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page