Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के एयरपोर्ट डेवलप किए जाएंगे। इनमें एयर स्ट्रिप, प्लेन पार्किंग एरिया, एयरपोर्ट पर लाइटिंग सिस्टम को विकसित किया जाएगा। इन कामों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 23.64 करोड़ रुपए जारी किए हैं। एयरपोर्ट डेवलपमेंट के ये प्रोजेक्ट बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर में शुरू होंगे।
Read more >>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा : वित्त विभाग से मिली इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे। राज्य के एयरपोर्ट का अपग्रेड और डेवलप हो सकेगा। इससे विमानन सेवाएं बेहतर होंगी और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
Read more >>>>>>>>>Pushpa2- The Rule : Actor अल्लू अर्जुन ने की T-Series के मालिक की तारीफ………
PM नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था : अंबिकापुर से हवाई सेवा दिसंबर से शुरू हो जाएगी। एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग ने 19 दिसंबर से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन चलेगी। 1 माह पहले ही PM नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ किया था।शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा सप्ताह में 3 दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी।
Read more >>>>>>>>महाराष्ट्र : CM के शपथ ग्रहण की तारीख तय……….
दुबई के लिए सीधे फ्लाइट की सुविधा मिलेगी : रायपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधे फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल हवाई सेवा शुरू करने को लेकर अपनी सहमति जताई है।
Read more >>>>>>>Harimau Shakti- 2024 : भारत और मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगा…….New Delhi
रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब डेवलप करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153