Indian News : योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार शुक्रवार की शाम यूपी की बागडोर संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया है।

योगी का खुद फोन कर अखिलेश यादव को न्योता देने इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दिन पहले ही सपा प्रमुख ने इसे लेकर शंका जाहिर की थी। अखिलेश ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता है शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें बुलाया जाएगा। अखिलेश ने यह भी कहा था कि वह समारोह में जाना भी नहीं चाहते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के साथ ही मुलायम सिंह यादव और मायावती को भी फोन कर कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आने का विधिवत निमंत्रण दिया है। मायावती हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं। इसके बाद भी योगी का उन्हें न्योता देना अच्छी परंपरा और शिष्टाचार के नाते बेहतर कदम माना जा रहा है।




योगी आदित्यनाथ के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह भी शामिल हुए थे। योगी आदित्यनाथ के खुद न्योता देने के बाद अब नजरें अखिलेश यादव के कदम पर होंगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं।

समारोह में पीएम मोदी के साथ ही केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। एनडीए के सहयोगी जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में आ रहे हैं। इसके अलावा करीब दो सौ से ज्यादा वीवीआईपी गेस्ट की सूची बनी है। इसमें कई उद्योगपति और फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी हैं। समारोह में बड़ी संख्या में साधु संत और लाभार्थी भी नजर आएंगे।

You cannot copy content of this page