Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है । इससे एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है । सोमवार सुबह 5 बजे से भोपाल में बारिश हो रही है । इंदौर, उज्जैन समेत 12 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है । रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

एमपी में अब तक एवरेज 10.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे की कुल बारिश का 27 प्रतिशत है । आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर भी है । ऐसे में लोगों को बचाव के लिए समझाइश दी गई है ।

You cannot copy content of this page