Indian News
Schools up to 12th closed in Haridwar : हरिद्वार। पूरे देश में श्रावण मास की धूम देखी जा रही है। देश के सभी मंदिरों में लाखों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में अब इस पवित्र कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार में शिव भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही के लिए जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इस बीच हरिद्वार में स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है।
हरिद्वार में 12वीं तक के स्कूल बंद
Schools up to 12th closed in Haridwar : हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम धीरज गर्ब्याल का कहना है कि कांवड़ मेले को देखते हुए 10 जुलाई से 17 जुलाई तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखा जाएगा।