INDIAN NEWS । क्रिकेट : सेन्ट्रल जोन द्वारा राजसिंह डुंगरपुर अंडर 14 ट्राफी 2023 का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की मेजबानी में दिनांक 23 जनवरी 2024 से किया गया। इस आयोजन में सेन्ट्रल जोन की 6 टीमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा विदर्भ की टीम ने हिस्सा लिया। टुर्नामेंट का फाइनल मैच दिनांक 04-06 फरवरी 2024 को विदर्भ एवं उत्तर प्रदेश के आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री जी एस मूर्ति, संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
विदर्भ ने बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 66.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 157 रन बनाये जिसमें प्रशांत गौतम के 38 रन शामिल रहे। विदर्भ की ओर से अमीश ने 3 विकेट प्राप्त किये।
उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 10 विकेट पर 200 रन बनाये जिसमें हितेश ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। विदर्भ की ओर से मानव ने 6 विकेट प्राप्त किये।
विदर्भ ने अपनी दुसरी पारी में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाये। जिसमें देवांश ने सर्वाधिक 26 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की ओर से आरुष ने 4 विकेट प्राप्त किये।
74 रन लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी उत्तर प्रदेश की टीम 71 रन पर ऑल आउट हो गयी। विदर्भ की ओर से ओम घोतरे ने शानदान 6 विकेट प्राप्त किये।
रोमांचक मैच में विदर्भ ने 3 रनों से जीत प्राप्त की एवं फायनल मैच जीत लिया।
तृतीय स्थान के लिये मैच छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के मध्य भिलाई में खेला गया जिसमें राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया। राजस्थान ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page