Indian News : गौरेला पेंड्रा मरवाही | मरवाही विधायक केके ध्रुव के खिलाफ सर्वआदिवासी समाज लामबंद हो गया है. इनका आरोप है कि विधायक आदिवासी जनता के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. अगर फिर से उन्हें चुनाव में टिकट मिल गया तो स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सर्व आदिवासी समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही है. केके ध्रुव के खिलाफ आदिवासी समाज: सर्व आदिवासी समाज ने पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी के साथ बैठक की.

बैठक में जिले के सभी समाज प्रमुख शामिल हुए. इनमें गोंड समाज, भैना समाज, उराव समाज, भार्या समाज, कंवर समाज सहित अन्य आदिवासी समाज शामिल रहे. आदिवासी नेताओं का आरोप है कि विधायक आदिवासी समाज की अनदेखी कर रहे हैं. स्थानीय आदिवासियों के हितों में इनके कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है.

आदिवासी नेताओं ने स्थानीय प्रत्याशी की मांग की है. उनका कहना है कि ” हमें कांग्रेस स्थानीय प्रत्याशी दें. ताकि वो हमारी समस्याओं को समझ सके. ऐसा प्रत्याशी दें तो आदिवासी वर्ग का हो. हमें केके ध्रुव स्वीकार नहीं हैं. क्योंकि केके ध्रुव बाहर के हैं, इसलिए वह स्थानीय आदिवासियों के हितों को ध्यान नहीं दे रहे.”

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page