Indian News : जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार (6 जुलाई) को रोक दी गई है । पवित्र गुफा तक जाने वाले पहलगाम और बालटाल, दोनों रूट पर कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है । यात्रियों को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है । मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी । 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी । 3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में अब तक 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं । हालांकि, अमरनाथ यात्रा शुरू होने के सातवें दिन यानी 5 जुलाई को ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए है । ऐसा पहली बार हुआ है । अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के ही दर्शन होंगे ।

Read More>>>Uttar Pradesh पर मेहरबान मानसून, 54 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट….

उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण डोलिया देवी (फाटा) में रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड और ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाला नेशनल हाईवे 107 और 58 ब्लॉक हो गया है । सड़क पर जगह-जगह मलबा जमा है, जिसके कारण आवागमन बाधित है । मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है । राज्य में 6-7 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है । इस दौरान 64.5-115.5 mm से 115.5-204.4 mm तक बारिश हो सकती है ।

You cannot copy content of this page