Indian News
दिल्ली। Good News पॉपुलर एप Instagram अब एक नया फीचर लेकर आने वाला हैं। जिससे आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे। नए फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग में देते हुए कहा कि Instagram में एक नया पेमेंट फीचर आ रहा है जिसकी मदद से छोटे कारोबारी डायरेक्ट मैसेज के जरिए अपना कारोबार कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए मेटा पे का इस्तेमाल करना होगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही Instagram ने एक नया अपडेट जारी किया था जिसके बाद अब आप अपनी प्रोफाइल में तीन पोस्ट या किसी तीन रील्स (reels) को पिन कर सकेंगे यानी प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखा सकेंगे। आप चाहें तो अपने बेस्ट तीन पोस्ट या रील्स को पिन कर सकते हैं। आप भी अपने किसी पोस्ट या रील्स को पिन करना चाहते हैं तो पहले उस रील्स पर जाएं और साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Pin to your profile के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद वह पोस्ट या रील्स आपकी प्रोफाइल के लेफ्ट कॉर्नर में ग्रिड में दिखने लगेगा।