Indian News : अमेरिका | सेंट लुइस, मिसौरी, अमेरिका 20 जनवरी हिंदी यूएसए सेंट लुइस, एक गैर-लाभकारी हिंदी पाठशाला ने 6वां वार्षिक हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की, जो मिडवेस्ट यूएसए की सबसे बड़ी हिन्दी प्रतियोगिता रही । प्रतियोगिता सैंट लुईस के हिंदू मंदिर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित की गई थी ।

Read More>>>>51 साल की उम्र में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, शादी के 35 साल बाद खुशियों की सौगात मिली….

कविता प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि, अमेरिका में पढ़ रहे 120 से अधिक छात्रों ने अपनी कविताएँ हिंदी भाषा में बोली । बच्चों ने खूब लड़ी मर्दानी, तुम मुझको कब तक रोकोगे जैसी अनेक प्रसिद्ध हिंदी कविताओं का गायन किया । बच्चों ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा, देश प्रेम, शिक्षक अनुमोदन, नारी शक्ति, और भी कई अन्य सामाजिक चेतना के विषयों पर कविताएँ प्रस्तुत की ।





इस दौरान 28 छात्रों ने 8 विभिन्न हिंदी ग्रेड स्तरों पर शीर्ष स्थान हासिल किया । छात्रों ने अपनी पहचान और रचनात्मकता को कॉस्ट्यूम और प्रॉप्स के साथ दिखाया । सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी दिया गया । बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता के विजेता अब मार्च 2024 में होने वाले हिंदीयूएसए के इंटर-स्कूल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ।प्रतियोगिता को निष्पक्ष और मनोरंजक बनाए रखने के लिए, स्कूल प्रभारी डॉ. अंशु और मयंक जैन ने पांच निर्णायकों को आमंत्रित किया था । कार्यक्रम को दो भागो में बांटा गया और प्रत्येक भाग को दो निर्णायकों ने जज किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

निर्णायक मंडल में विश्वकंत त्रिपाठी, मीरा जैन, अशोक गंगवानी, डॉ. प्रदीप सिंह और उनकी पत्नी सुमन रौसारिया शामिल थीं। ज़्यादातर निर्णायक अमेरिका के विश्विद्यालयों में प्रोफेसर या फिर IT पेशेवर हैं और विभिन्न तरीको से सैंट लुईस में सामाजिक काम में लगे हुए हैं।


इस अवसर पर अनुपमा सिंह, पूजा शर्मा, सीमा जैन, मेघना लुंकड़, सुचि खंडेलवाल, शालिनी शर्मा, वीणा वैद्यनाथन, ऋतु माहेश्वरी, वंदना सिंह, कपिल कथरी, नेहा गुप्ता, जितेश गुप्ता, मंजिरी शर्मा, सारिका गौबा, दीपशिका आनंद, निधि सिंह, कार्तिका वंदवासी, प्रतिपाल सिंह बिंद्रा, वीणिता सिंह, सोनिया जैन, विजयेन्द्र तरुण, चेतन शाह, शाशि मणि, बरखा रावत, कारिश्मा खन्ना, नम्रता त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।


@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page