Indian News : दक्षिण कश्मीर( kashmir) के कुलगाम जिले में 48 घंटे के भीतर हुई दूसरे हिंदू मुलाजिम की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सभी जगहों पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। साथ ही शुक्रवार को जम्मू की ओर सामूहिक पलायन करने का फैसला लिया है। उन्होंने सभी साथियों से क़ाजीगुंड में नवयुग टनल के पास एकत्रित होने को कहा है।
श्रीनगर के इंदिरा नगर इलाके में वीरवार को लगातार दूसरे दिन भी सख्त पाबंदियां रहीं। जहां-जहां कश्मीरी पंडित रहते हैं वहां मोहल्लों के बाहर पुलिस और अर्र्धसैनिक बलों की भारी तैनाती है। किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या ( murder)
इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात नौ बजकर 10 मिनट पर हुई।
बिगड़ते हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( amit shah)आज उच्च स्तरीय बैठक
जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गृह मंत्री की अध्यक्षता में आज को होने वाली बैठक में NSA अजित डोभाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।