Indian News : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया। वहीं, शाम को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने-वाले ठासरा और आतरसुंबा में एक जनरैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दंगों की बात दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिन्दु-मुस्लिमों को लड़ाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया। दंगों से न हिन्दुओं का भला हुआ है न मुसलमानों का। इसलिए आप दोबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती न करें।


22 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आज दूध उत्पादन और आलू के उत्पादन में गुजरात नंबर 1 है। उन्होंने बताया कि आज के 20 से 25 वर्षीय युवाओं को पता भी नहीं होगा कि कभी इन गांवों में मात्र 5 से 7 घंटे ही बिजली आती थी। लेकिन आज सभी गांवों में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है। दुनिया में सर्वाधिक विदेशी निवेश, सबसे अधिक उद्योगों का रजिस्ट्रेशन, सबसे लंबा रोड, सर्वाधिक सिंचाई की व्यवस्था, सबसे अधिक स्टार्ट अप, सबसे अधिक दूध और आलू का उत्पादन यह सब गुजरात में होता है।

पीएम मोदी के विकास कार्यों का किया जिक्र





इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ही थी, जिसने कोरोना काल में कई सराहनीय काम किए। राज्य में शौचालय योजना, जम्मू-कश्मीर में 370 की धारा हटाने का कीर्तिमान, युक्रेन युद्ध में विद्यार्थियों को स्वदेश लाने की बात सहित स्थानीय और राष्ट्रीय तमाम मुद्दों की बात करते हुए उन्होंने मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।


गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।


पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव में बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page