Indian News : जांजगीर | छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है । आगामी 22 फरवरी को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के साथ कांकेर और महासमुंद तीन लोकसभा क्षेत्र की कलस्टर स्तरीय बैठक लेंगे । इसके बाद वह जांजगीर के लिए रवाना हो जाएंगे । वहां भी उसी दिन कलस्टर बैठक बुलाई गई है ।

मंगलवार को जांजगीर में रायपुर क्लस्टर के तहत दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा के संयोजक पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राजेश मूणत ने गृहमंत्री अमित शाह के जांजगीर प्रवास के मद्देनजर आवश्यक बैठक की । विधायक राजेश मूणत ने बताया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अमित शाह जी के दौरे को लेकर बेहद उत्साहित है । उनके जांजगीर पहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा ।

Read More>>>बच्चों में तेजी से बढ़ रहा इस बीमारी का खतरा, इस तारिक से शुरू होने जा रहा टीकाकरण अभियान….




विधायक मूणत ने बताया कि भाजपा ने सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर अपनी रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है । जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले कई सालों तक भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है । छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद मोदी की गारंटी पर काम शुरू हो गया है । जनता को भाजपा पर विश्वास है, इसलिए हर कार्यकर्ता चुनाव से पहले उत्साहित है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, लोकसभा सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला, लोकसभा संयोजक एवं जिला सक्ति जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, लोकसभा सह संयोजक द्वय दिनेश लाल जांगड़े एवं डॉ. खिलावन साहू, जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, पूर्व विधायक एवं बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले, पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, कसडोल विधानसभा प्रत्याशी धनीराम धीवर, चंद्रपुर विधायक प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जुदेव, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, लीलाधर सुल्तानिया एवं वरिष्ठ नेताओं व भाजपा जिला एवं मंडल के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page