Indian News : नई दिल्ली। Amitabh Bachchan Bungalow Gifts to Shweta Bachchan: ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी लाडली श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट कर दिया है। जी हां, खबर आ रही है कि दिवाली से पहले ही अमिताभ और जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ये घर श्वेता को गिफ्ट के रूप में दे दिया था।
Read More >>>> अज्ञात बदमाशों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त |
कितने करोड़ का है अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा?
मुंबई के जुहू स्थित अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर आकार के दो प्लॉट्स में फैला हुआ है। इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपये है।
Read More >>>> Sardarpura : विजय तिलक के बाद CM Ashok Gehlot ने डाला वोट |
अमिताभ बच्चन ने क्यों बंगले का नाम रखा प्रतीक्षा?
अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले का नाम ‘प्रतीक्षा‘ क्यों रखा, इस बारे में खुद बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर खुलासा किया गया था। इस बंगले का नाम बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा है, जो उनकी एक कविता ‘स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा’ से लिया गया है। इस बंगले में अमिताभ और जया की ही नहीं, बल्कि श्वेता और अभिषेक की भी गहरी यादें जुड़ी हैं। दोनों यहीं पले-बढ़े हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153