Indian News : बालोद | बालोद में बुजुर्ग महिला का छत्तीसगढ़ी गाना गाते वीडियो वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग महिला अपने धुन में है. महिला छत्तीसगढ़ी गीत “तोर बिना जग होगे सुन्ना इंदिरा वो दाई” गा रही है. ये गीत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर है.

अगर इंदिरा को समझना हो तो ये गीत ही काफी है. बुजुर्ग महिला के साथ और भी महिला है. इनमें एक वह उस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य हैं, जिसका नाम ललिता साहू है. बुजुर्ग महिला का गीत सुनकर जिला पंचायत सदस्य मंत्र मुग्ध हो गईं हैं. बुजुर्ग महिला को जैसे ही पता चला कि कांग्रेस से जुड़े हुए कुछ लोग वहां आए हुए हैं, तो वह खुद ही उनसे मिलने आई और इंदिरा गांधी को लेकर बातें करने लगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेरे दिल और दिमाग में समाई हुई है.

उन्होंने हमारे देश के लिए काफी कुछ किया है. इसके बाद भी जिला पंचायत सदस्य, उनके पति और आसपास के लोगों को बुजुर्ग महिला ने इंदिरा को लेकर गीत सुनाया. अब बालोद की बुजुर्ग महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

You cannot copy content of this page