Indian News : अभनपुर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर (सेजेस अभनपुर हिन्दी माध्यम ) में बालदिवस के उपलक्ष्य में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के कक्षा छटवी से बारहवीं तक के बच्चों ने अनेक स्टाल लगाए जिसमे अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की बगिया सजाई गई थी जिसका आनंद विद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक स्टाफ़ ने उठाया । आनंद मेले में बच्चों के द्वारा गुपचुप, ढोकला, चाट,भेल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुल भजिया, जलेबी सहित अनेक बच्चों ने मौसमी फलों अमरूद, सीताफल का स्टाल भी लगाया पूरा दिन बाल मेला के रूप में बहुत ही आनंददायी रहा।बच्चों ने खूब मस्ती किये।




इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डी.एस.वर्मा, व्याख्याता पी.आर.तारक, सुमेख पटेल, रमा साहू, सुखदेव राम साहू, कविता साहू, सुमन सिंह, नजीमा एजाज़, मनीषा देवनाथ, ओमेश्वरी साहू, हेमन्त कुमार साहू, भूनेश्वरी साहू, यज्ञ देशमुख,लोकेश्वर साहू, शशि वर्मन सहित स्मस्त स्टाफ़ एवं बीएड के छत्राध्यापक की उपस्थिति रही।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page