Indian News : प्रयागराज | CM योगी प्रयागराज में गुरुवार को PM मोदी की जनसभा का पंडाल देख नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। पूछा- अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या? जवाब में अफसरों ने कहा- महाराज जी हैंगर लंबा लगा है। इसे अगर हटाएंगे तो कल तक भी नहीं पंडाल पूरा नहीं हो पाएगा।
Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
अफसरों ने सीएम को बीच का रास्ता सुझाया। कहा- कुछ करते हैं…। मंच के सामने के कुछ पर्दे हटा देते हैं। बाकी स्ट्रक्चर लगा रहेगा। इस पर योगी ने कहा- हां, जरूरी है।
Read more >>>>>>सोने-चांदी के दाम में हुई बढ़त…….
मोदी महाकुंभ की तैयारियों के बीच शुक्रवार यानी कल प्रयागराज आ रहे हैं। उनके प्रोग्राम की तैयारियों को देखने के लिए सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। यह सीएम का 15 दिन में तीसरा प्रयागराज दौरा था।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153