Indian News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऋषिकेश (Rishikesh) में चिल्ला नहर (Chilla Canal) से अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव बरामद हो गया है. परिजनों ने अंकिता भंडारी की बॉडी की पहचान कर ली है

बता दें कि आरोपियों ने अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उसको लापता दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. जान लें कि 19 साल की अंकिता भंडारी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। वह एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की जांच आईजी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी.




पीड़िता अंकिता भंडारी का शव बरामद होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि मामले की जांच आईजी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी. सीएम धामी ने ट्वीट किया कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव ( dead body) बरामद कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी।रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

You cannot copy content of this page