Indian News : दुर्ग। आर्यनगर निवासी पदमा बेन दीक्षित ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर देहदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,कुलवंत भाटिया,रितेश जैन,हरमन दुलाई,जितेंद्र कारिया,दयाराम भाई,उज्जवल पींचा,यतीन्द्र चावड़ा,चेतन जैन को सौंपी।

पदमा बेन दीक्षित ने कहा बहुत समय से मन में देहदान करने की इच्छा थी और आज जन्मदिन को शुभ घडी मानते हुए हमने यह निर्णय लिया ताकि जन्मदिन सार्थक हो सके. पदमा बेन के पति मुकुंद भाई दीक्षित,पुत्र मनीष दीक्षित ,सागर दीक्षित,वधु हेमाली दीक्षित,शीतल दीक्षित ने सहमति दी, मनीष दीक्षित ने कहा मुझे यह जन्मदिन उम्र भर याद रहेगा आज हमारे परिवार ने माँ के जन्मदिन को यादगार बनाया हमारा परिवार माताजी से प्रेरणा लेगा भविष्य में इस पुंनित कार्य में सहयोग करेगा। दीक्षित के निवास पर सीनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्यों ने पदमा बेन का जन्मदिन मनाया एवं देहदान के निर्णय का स्वागत किया।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page