Indian News : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी के स्लीमनाबाद टनल हादसे में राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रु और घायल मजदूरों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान हुआ है।

बता दें कि भूमिगत नहर का कंक्रीट धसकने से 9 मजदूर दब गए थे। इनमें से दो लोगों की मौत हुई है। जबकि 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। टनल में 24 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने सहायता राशि की घोषणा की।

You cannot copy content of this page