Indian News : कोंडगांव । छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। यहाँ कोंडागांव जिला पुलिस (Kondagaon District Police) को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोंडगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदलपुर (JAGDALPUR) से एक मेटाडोर ट्रक (matador truck) में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर कोंडगांव (kondagaon) की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कोंडगांव में मर्दापाल तिराहा (Mardapal Tiraha in Kondagaon) के पास नाकेबंदी की। यहां से गुजरने वाली हर एक वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस बीच जगदलपुर की तरफ से एक मेटाडोर ट्रक आई। जिसे जवानों ने रुकवा लिया था।

नारियल के नीचे 38 पैकेट में 1050किलो गांजा बरामद




जांच में पुलिस ने पाया कि ट्रक में भारी मात्रा में नारियल (coconut in large quantities) भरा हुआ था और नारियल के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में 38 पैकेट में 1050 किलो गांजा (1050 kg ganja in 38 packets) छिपा कर रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद ट्रक में सवार तस्कर रवि हसन (31) और राकेश कुमार (22) को गिरफ्तार कर लिया गया।

CG के रास्ते जा रहे थे हरियाणा

SP दिव्यांग पटेल (SP Divyang Patel) ने बताया कि रवि हसन दिल्ली तो वहीं राकेश कुमार अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों तस्कर आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा लेकर CG के रास्ते हरियाणा (Haryana) जा रहे थे। जिन्हें कोंडगांव में ही पकड़ लिया गया है। इन दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। SP ने बताया कि गांजा तस्कर कभी भी कोई एक रास्ता का तस्करी के लिए उपयोग नहीं करते। हमेशा रास्ता बदलते रहते हैं। तस्करों पर पुलिस भी नजर बनाई हुई है।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page