Indian News : दुर्ग। दुर्ग आदित्य नगर निवासी संजय सोईतकर( जैन) (58 वर्ष) के निधन के पश्चात परिवार द्वारा नेत्रदान कर दो लोगों को नेत्रज्योति प्रदान की | राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया,राजेश पारख ,रितेश जैन,जितेंद्र कारिया पूरे समय उपस्थित रहे व् नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया |
संजय सोईतकर पत्नी संगीता,पुत्र शुभम,पुत्री दीक्षा एवं समधी सत्येंद्र गोधा की सहमति से नेत्रदान सम्पन्न हुआ | शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की डॉ पुष्पेंद्र लहरे, विशाल उइके ने मध्य रात्रि 2 बजे संजय सोईतकर के निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किए, डॉ पुष्पेंद्र लहरे ने कहा जल्द ही कॉर्निया दो लोगों को ट्रांसप्लांट कर दिए जाएंगे | संजय सोईतकर के पुत्र शुभम ने कहा कि उनके पिता की मृत्यु के बाद पूरे परिवार में शोक है आज उनकी आँखों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी एवं उनके परिवार को पिता के नहीं रहने का दुःख तो है किन्तु उनके पिता हमेशा परिवार व् समाज को प्रेरणा देते रहेंगे |
संजय सोईतकर के समधी सत्येंद्र गोधा ने कहा कि संजय जी बहुत कम उम्र में इस दुनिया से चले गए किन्तु जाते जाते दो परिवारों को नई रौशनी दे गए सत्येंद्र गोधा ने जानकारी दी पूर्व में भी उनके परिवार से 4 लोगों का नेत्रदान हो चूका है और अब नेत्रदान हमारे परिवार की परम्परा बन चुका है | नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य राजेश पारख ने कहा हमारी संस्था के प्रयासों से समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है और इसमें जैन समाज अग्रणी है |
Read More >>>> कलेक्टर ने की भ्रामक सूचना व शिकायत न करने की अपील |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153