Indian News : नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War) का आज तीसरा दिन है। रूस लगातार यूक्रेन में तबाही मचा रहा है और अब यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने दस्तक दे दी है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों (Indians) को लेकर चिंता स्वाभाविक है। यूक्रेन (Ukraine) से जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं, उसके मुताबिक यूक्रेन लंबे समय तक रूस के सामने टिक पाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन इस बीच भारतीय नागरिकों (Indians) को बचाने भारत सरकार (Government of India) का अभियान शुरु हो चुका है।

आज एयर इंडिया (Air India) का एक विशेष विमान (Special Flight) रोमानिया (Romania) में उतरा है, जो भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए भेजा गया है। इससे पहले 24 फरवरी को भी एयर इंडिया का विमान भेजा गया था, जिसमें काफी लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया है।

वर्तमान हालात पर केंद्रीय विदेश मंत्री जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia-Ukraine War ) से ​परिस्थितियां असामान्य हो चुकी हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार हर तरह की कोशिश कर रही है। फिलहाल भेजा गया विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाएगा, जिसके बाद और भी विमान भेजे जाएंगे।




इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने बताया कि यूक्रेन में विमान उतारने की स्थिति नहीं थी, जिसकी वजह से रोमानिया में विमान उतारा गया है। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को किसी तरह से रोमानिया लाने की कवायद जारी है, जिसके बाद उन्हें भारत लाया जाएगा

You cannot copy content of this page