Indian News : स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।शो में रोजाना आ रहे ट्विस्ट दर्शक शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं।अब तक दर्शकों ने देखा कि अनुपमा के परिवार वाले अनुपमा के लिए जन्मदिन की पार्टी रखते हैं। जब अनुपमा पार्टी में पहुंचती हैं तो वो काफी खुश हो जाती है। अनुपमा अपने इस खास मौके पर परिवारवालों से शादी की बात करने ही वाली होगी कि शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ जाएगा।मेकर्स कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं दरअसल जब अनुपमा शादी की बात करने जाएगी उसी वक्त किंजल बेहोश हो जाएगी। जिसके बाद पूरा परिवार परेशान हो जाता है यहां कि वनराज भी।
हालांकि किंजल के बेहोश होने की वजह जब सामने आती है कि वो मां बनने वाली है तो अनुपमा खुशी के मारे झूमने लगती है।
वहीं इन सबसे दूसरी तरफ मालविका को एहसास हो जाता है कि वनराज उसका सबकुछ हड़पना चाहता है।ऐसे में मालविका एक बड़ा प्लान बनाएगी जिसके कारण वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।अब मालविका क्या करेगी यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा। इसके साथ ही अनुपमा आखिर कब अपने दिल की बात परिवार वालों को बताती है यह भी देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।