Indian News : टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। इस सीरियल में अनुपमा और अनुज को एक करने की बात हो रही है और ये काम शो में धमाकेदार रीएंट्री लेने वाले अधिक के जरिए होगी। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अधिक शाह हाउस में हंगामा खड़ा कर देता है। वह पाखी को चेतावनी देता है कि वह अपनी बेटी को जल्द ही यहां से लेकर जाएगा क्योंकि उसके साथ ईशानी सेफ नहीं है। इतना ही नहीं, वह अनुज और अनुपमा को एक होने की सलाह देता है। ये सुनकर कई लोग अधिक की हां में हां मिलाते हैं। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा शाह परिवार में होने वाले फंक्शन के खाने की जिम्मेदारी उठाती है। पहले तो वह घबराती है और अमेरिका के रेस्टोरेंट में हुए तमाशे को याद करती है, लेकिन फिर वह बार-बार बोलती है कि ये उसकी गलती नहीं थी।

Read More >>>> योग शिविर में शामिल हुए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन |

इसके बाद अनुपमा खाना बनाने में लग जाती है। दूसरी तरफ बा और बापू जी शादी के बाद घर छोड़ने की बात करते हैं और तभी वहां डिंपी आ जाती है। डिंपी उनसे कुछ सवाल करती है, तो दोनों बात टाल देते हैं। हालांकि, डिंपी भाप लेती है कि कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद अनुज अनुपमा के लिए गजरा लेकर आता है और उसके हाथ में देकर चला जाता है। बा बापू जी भी बच्चों को समझाते हुए नजर आते हैं, जिससे शाह परिवार में चहल-पहल हो जाती है। शो में देखने के लिए मिलेगा कि टीटू और डिंपी की हल्दी सेरेमनी शुरू हो जाती है और सभी लोग डांस करते हैं।




Read More >>>> CM डॉ. मोहन यादव ने योग दिवस के मौके पर किया बड़ा ऐलान….

इस दौरान अनुज अनुपमा के बालों में गजरा देखकर खुश हो जाता है और फिर सभी लोग खूब डांस करते हैं। इसके बाद सभी लोग बा और बापू जी से कहते हैं कि वे दोनों टीटू और डिंपी की नजर उतारे। इस दौरान बापू जी बोल देते हैं, ‘बच्चों की खुशी के लिए वह दोनों कुछ भी करेंगे।’ ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। दूसरी तरफ आध्या बार-बार श्रुति को फोन करती है, लेकिन उसका फोन लगता नहीं है। इसके बाद वनराज बा और बापू जी से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन हो नहीं पाती। इतना ही नहीं, बा डिंपी और टीटू की आरती उतारने के लिए भी मना कर देती है, लेकिन फिर मान जाती है। इस दौरान वनराज बीच में आता है और बा-बापू जी को संभालता है। 

Read More >>>> जिला स्तरीय योग शिविर का किया गया आयोजन |

शादी की रस्मों के दौरान टीटू फिर एक बार अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन करेगा। जश्न का माहौल होगा और सभी नाच-गा रहे होंगे और फिर शुरू होगी हल्दी की रस्म। जिस वक्त डिंपल और टीटू की शादी की रस्में चल रही होंगी तभी अनुज कपाड़िया गलती से अनुपमा को हल्दी लगा देगा। मालूम हो कि इससे पहले इत्तेफाक से मेहंदी सेरेमनी वाली रस्मों के दौरान अनुपमा की हथेली पर मेहंदी से अनुज कपाड़िया का नाम लिख गया था। उस वक्त श्रुति ने अनुपमा के हाथ पर अनुज का नाम देख लिया था और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

Read More >>>> भ्रष्टाचार की हदें पार, पढ़िए पूरी खबर |

शादी में होगी श्रुति की नाटकीय एंट्री अब जब हल्दी सेरेमनी में अनुज इत्तेफाक से अनुपमा को हल्दी लगा देगा तभी वहां श्रुति की एंट्री होगी। श्रुति यह सब होता देख लेगी। दर्शकों को नए एपिसोड में देखने मिलेगा कि श्रुति इंडिया आकर आध्या को खूब डांटेगी कि उसने यहां उसे इसलिए नहीं भेजा था कि वो शादी एन्जॉय करे। वह कहेगी कि वह इतना सा काम भी नहीं कर पाई कि अपने पिता और अनुपमा को दूर रख सके। शो का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page