शिविर में नए एपीएल राशन कार्ड भी बनाए जा रहे है: आयुक्त
ओबीसी सर्वे में छूटे हुए हितग्राहीयो के आवेदन शिविर में स्वीकार किए जाएंगे
Indian News : दुर्ग | नगर पालिक निगम/शासन के आदेशनुसार एवं निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर शहर सीमा क्षेत्रअंतर्गत छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। शिविर में हितग्राही इसका लाभ उठा रहे है। जिसमें छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनवाने एवं पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण कराने के लिए हितग्राही आवदेन लेकर है शिविर पहुँच रहे है।ओबीसी सर्वे में छूटे लोग यहां भी शिविर में आवेदन स्वीकार किए जा रहे है।प्रभारी राजस्व अधिकारी नारायण यादव ने बताया कि आज शिविर में कुल 69 आवेदन प्राप्त हुए है।जिसमे प्राथमिकता के 31 ,एपीएल कार्ड के 38 हितग्राहियों ने जमा किया है। राशनकार्ड बनाने के लिए लंबित आवेदनों की किया जाएगा। नियमित समीक्षा के तहत भौतिक सत्यापन एवं पात्रता की जांच कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। राशन कार्ड बनाने के लिए तथा लंबित आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के साथ ही शिविर में नया एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड बनवाने शिविर में पहुँच रहे लोग ।
आज बुधवार दिनांक 23 फरवरी को भी यहां होगा शिविर का आयोजन
निगम सीमा अंतर्गत छूटे हुए परिवार का नवीन एपीएल, बीपीएल राशन कार्ड के लिए इन वार्डो में लगाया जाएगा शिविर:वार्ड 30,31,32,33 के लिए दिगम्बर जैन मंदिर,वार्ड
34,35,36,37,38 के लिए मोहनलाल बाकलीवाल,गंजपारा,वार्ड 39,40,41,42,43,44 के लिए कसारिडीह प्राथमिक शाला,वार्ड 45,46,47,48 में विवेकानंद भवन सभागार केंद्रीय जेल के सामने,वार्ड
49,50,51,52 में शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी,वार्ड
53,54 में शासकीय प्राथमिक शाला पोटिया,वार्ड
55 में शासकीय प्राथमिक शाला पुलगांव के अलावा वार्ड
57,58 में शासकीय प्राथमिक शाला उरला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में हितग्राहियो को साथ लाना होगा-
बीपीएल राशन कार्ड के लिए समस्त दस्तावेज :
पात्रता का आधार
1 फोटो एक नग छायाप्रति 1 परिवार जिनके मुखिया आवासहीन
2 परिवार के सभी सदस्यों की है | आधार कार्ड छायाप्रति 2 परिवार का मुखिया साठ वर्ष 3 बैक खाता छायाप्रति / आजीविका का साधन 14 असंगठित श्रमकार एवं / निराश्रित पेंशन कार्ड | सन्निर्माण कर्मकार छायाप्रति 15 2010-2011 की जनगणना सूची संलग्न करें। 6 मतदाता परिचय पत्र नही,ई. श्रम कार्ड नहीं लिया जायेगा एवं अन्त्योदय राशन कार्ड
1 फोटो एक नग छायाप्रति 2 परिवार के सभी सदस्यों की | आधार कार्ड छायाप्रति | 3 बैक खाता छायाप्रति 4 पति का मृत्यु पमाण पत्र 5 मतदाता परिचय पत्र,पात्रता का आधार
1 परिवार जिसकी मुखिया विधवा / परित्यकता अथाव एकाकी महिला । 2 परिवार जिसके मुखिया गंभीर / लाईलाज बीमारी से पीडित | जैसे (कैसर / एडस / कुष्ठ रोग / सिकलसेंल एनीमिया )ई. श्रम कार्ड नहीं लिया जायेगा/जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी