Indian News : बालोद। जिले में पुलिस ने मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें पाररास चेकिंग र्पाइंट , जगतरा टोल प्लाजा ,बोहारा चौक चेकिंग र्पाइंट ,धमतरी तिराहा चेकिंग र्पाइंट , देवरी चेकिंग र्पाइंट , बटेरा चौक चेकिंग र्पाइंट , मानपुर चौक चेकिंग र्पाइंट, मथई चौक चेकिंग र्पाइंट, झलमला चौक चेकिंग र्पाइंट शामिल है। अधिकारी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों द्वारा निर्धारित चेक पाइंट पर वाहन चेकिंग जारी रहेगा। इस कार्रवाई में 32,700 जुर्माना वसूला गया ।

बालोद पुलिस की अपील – यातायात नियमों का पालन करे, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page