Indian News : बी एड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | प्री बीएड, प्री डीएलएड और प्री बीए-बीएड/प्री बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन मंगाए जा रहे है । आवेदन करने की कोई फीस छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स से नहीं ली जाएगी । आपको बता दें फार्म जमा करने की अन्तिम तारीख 24 मार्च है।
25 मार्च से 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदनों की त्रुटि सुधार की सुविधा दी जाएगी । इसके बाद परीक्षा होगी । प्री बीएड, प्री डीएलएड के लिए परीक्षा 2 जून को होगी और अन्य कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 13 जून को होगी । व्यापम ने फिलहाल संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है । इन परीक्षाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर भी कैंडिडेट डिटेल्स हासिल कर सकते है ।
Read More>>>मोदी सरकार यात्री ट्रेनों को नहीं चला पा रही- कांग्रेस
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अपनी नई वेबसाइट https://vyapamaar.cgstate.gov.in लॉन्च की है । इससे स्टूडेंट्स और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को सुविधा मिलेगी । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नियंत्रक ने बताया कि वर्तमान में संचालित वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in है |
कई शिकायतें मिली थीं कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय, प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय और परीक्षा परिणाम जारी होने पर टेक्निकल दिक्कत आ रही थी । इस वेबसाइट में सिर्फ मुख्य सूचनाएं, नवीन पंजीयन, अभ्यर्थी लॉगिन और परीक्षा परिणामों को दिखाया जाएगा । स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा सचिव को स्कूल शिक्षा विभाग के तहत नवीन शाला प्रबंध समिति और विकास समिति गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है । मंत्री अग्रवाल ने इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद नई शाला प्रबंध और विकास समिति का गठन किया जाए | स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शाला प्रबंध एवं विकास समिति को 18 जनवरी 2024 को भंग किया जा चुका है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153