Indian News
भारतीय पुरातत्व विभाग यानी ASI ने ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति होने से इनकार कर दिया है। साथ ही, यह भी कहा है कि ताजमहल मंदिर की जमीन पर नहीं बना है। RTI में ASI ने यह जानकारी दी है। यह RTI 20 जून को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने पुरातत्व विभाग से दो सवाल करते हुए दायर की थी।
RTI में उन्होंने ताजमहल की जमीन पर मंदिर न होने का सबूत मांगा था। इसके साथ ही, मुख्य गुंबद के निचले हिस्से में बने तहखानों के 20 कमरों में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्ति होने के बारे में पूछा था।
ASI ने एक लाइन में दिया जवाब
साकेत एस गोखले के सवाल का जवाब ASI के केंद्रीय जनसंपर्क अधिकारी महेश चंद मीणा ने एक लाइन में दिया। पहले सवाल के जवाब में सिर्फ ‘नो’ लिखा गया है। दूसरे के जवाब में “तहखानों में किसी देवी- देवता की मूर्ति नहीं है।” लिखकर जवाब दिया है।
पहले भी ASI नकार चुका है दावा
हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पहले भी ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा किया था। हालांकि, पुरातत्व विभाग लगातार इस बात को नकार रहा है। अयोध्या के भाजपा नेता रजनीश की PIL (Public Interest Litigation) के दौरान भी पुरातत्व विभाग ने तहखानों में कोई मूर्ति नहीं होने की बात कही थी।
इसके बाद रजनीश ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में तहखानों को खुलवाने को लेकर याचिका दायर की थी।