Indian News : पिछले कुछ समय से हिंदी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. किच्चा सुदीप ने इसे बढ़ावा दिया था. इसके बाद अजय देवगन ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया. कई सेलिब्रिटीज ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. अब अर्जुन रामपाल ने इंडिया टुडे संग बातचीत में हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी है. अर्जुन रामपाल का कहना है कि हिंदी हमारी नेशनल भाषा है और हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए. 

अर्जुन ने कही यह बात

अर्जुन ने कहा, “भारत एक डाइवर्स, सेक्यूलर और कलरफुल देश है. यहां कई भाषाएं बोलीं जाती हैं. कई कल्चर्स हैं, त्योहार हैं और रिलिजन भी हैं. हम सभी यहां अच्छी तरह रहते हैं. खुश रहते हैं. मुझे लगता है कि भाषा कुछ भी नहीं है. मेरे लिए मायने रखता है इमोशन. मुझे लगता है कि हिंदी




हमारी नेशनल भाषा है और हमें इसकी इज्जत करनी चाहिए. यह सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. एक डाइवर्स देश में इसे हर कोई समझता है.”

चर्चा में अर्जुन रामपाल का ब्लॉन्ड हेयरलुक, पहचान पाना मुश्किल

हालांकि, अर्जुन रामपाल को लगता है कि हिंदी हमारी नेशनल भाषा है, लेकिन हमें और भी भाषाओं और कल्चर्स को भी अपनाएं. थोड़ी तमिल सीखें, थोड़ी तेलुगू सीखें. मैं तमिल नाडू में पढ़ाई के लिए रहा हूं. मुझे थोड़ी बहुत तमिल भाषा आती है. जब आप पंजाब जाते हैं और कुछ महीने वहां रहते हैं, जैसे मैंने वहां शूटिंग की है, तो मैंने काफी पंजाबी सीखी. गुजरात गया, मैंने गुजराती सीखी. मैं महाराष्ट्र में रहता हूं,तो मराठी मुझे आती है. अच्छा है, हम अगर सभी भाषाओं को एन्जॉय करें. सभी को सेलिब्रेट करें.

अर्जुन कहते हैं कि भारत की डाइवर्सिटी में ही यूनिकनेस छिपी है. भारत को उसकी यूनिकनेस ही अलग बनाती है. हमें इस बात को सेलिब्रेट करना चाहिए. हमें ऊंगली उठानी चाहिए और लड़ाई करनी चाहिए. हमें सारे कल्चर्स और डाइवर्सिटी को एन्जॉय करना चाहिए. हमें गर्व महसूस करना चाहिए कि हमारे देश में इतने सारे कल्चर हैं .

You cannot copy content of this page