Indian News : जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं। जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में अरविंद केजरीवाल महासभा कर रहे हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के लिए आप की 10वीं गारंटी का ऐलान किया है।

पिछली सभा उन्होंने रायपुर में की थी तब उन्होंने 10 गारंटी दी थी जिसमें उन्होंने 10वीं गारंटी की पूरी जानकारी अगली सभा में देने की बात कही थी। बस्तर में होने वाली सभा में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा भी मौजूद रहेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।

Loading poll ...

बस्तर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में विशाल आम सभा होगी। इसी मंच से वे कुछ और चुनावी घोषणा करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। इधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संदीप झा शनिवार रात जगदलपुर पहुंचेंगे। केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाएंगे।

Read More : PDS चावल को लेकर केंद्रीय खाद्यमंत्री का बयान |

किसानों के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा

19 अगस्त के केजरीवाल रायपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने 10 गारंटी दी थी। उन्होंने 9 घोषणाओं को डिटेल में बताया था। वहीं भाषण में लास्ट में कहा की आदिवासी और किसान के लिए 10वीं गारंटी होगी जिसकी पूरी घोषणा मैं छत्तीसगढ़ में अगली सभा में करूंगा |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page