Indian news : नई दिल्ली | असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए X पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिया और कई बच्चों वाले लोग कहा. 2002 से आज तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है |
\ मुसलमानों को गाली दो और वोट बटोरो. अगर कोई देश की संपत्ति के बारे में बात कर रहा है, तो उसे पता होना चाहिए कि मोदी के शासन में भारत की संपत्ति पर पहला हक उनके अरबपति दोस्तों का हो गया है. 1% भारतीयों के पास देश की 40% संपत्ति है. आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है |
Read More >>>>> बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित…| Chhattisgarh