Indian News : राजस्थान | रेप के दोषी आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ गई है। बुधवार की देर रात उसे जोधपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज जारी है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे जोधपुर एम्स में भर्ती करा गया था। आखिरी बार जब आसाराम अस्पताल से वापस जेल आया था तब उसने अपने भक्तों के लिए जेल से ही एक ऑडियो मैसेज जारी किया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आसाराम ने अपने भक्तों से संदेश में कहा कि, ‘मेरे पास जो मुसीबत है, वो आपके पास अभी नहीं है और जो खुशी मेरे पास है, वो तुम्हारे पास नहीं है. खुले हवा मान के लिए जेल आया था. कुछ भक्तों को यह लगता है कि मैं गया तो नहीं हूं. ऐसी संतुष्टि है सबको, और जाने वाला भी नही हूं, तुम्हारा संकल्प भी काम कर रहा है। बता दें कि गुजरात की जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं ने हाई कोर्ट में अपने बीमार पिता से मिलने के लिए 20 दिन की अस्थायी जमानत याचिका डाली थी।

Read More >>>>CM डॉ. यादव आज जाएंगे उज्जैन, देखे कार्यक्रम का शेड्यूल….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page