Indian News : अर्जुन तेंदुलकर लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. सचिन तेंदुलकर का बेटा होने के चलते मुंबई इंडियंस उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाती है. उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का ही रहा है.
यूं तो अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हमेशा से ही आईपीएल (IPL 2022 Auction) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रहे हैं. रविवार को ऑक्शन के दौरान आखिरी वक्त पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ अपने ही अंदाज में मजे लिए. जानबूझ कर नेहरा जी ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए बोली लगाई. जिसके बाद उन्हें वापस पाने के लिए मुंबई को अतिरिक्त 10 लाख रुपये खर्चने पड़े. गुजरात की अर्जुन में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी. ना ही अर्जुन ने अपने क्रिकेट से कोई ऐसा कमाल किया है जिससे कोई अन्य फ्रेंचाइजी उनमें दिलचस्पी दिखाए. केवल आकाश अंबानी (Aakash Ambani) से मजे लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया. आशीष नेहरा की इस हरकत के बाद आकाश अंबानी को हंसते हुए देखा गया. उन्होंने नेहरा जी की तरफ इशारा भी किया. दोनों लाइव आक्शन के दौरान हंसते हुए नजर आए. अर्जुन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. सचिन लंबे समय से मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी हमेशा अजुन को खरीदती है