Indian News : रायपुर । ड्यूटी के दौरान रोड पर मिला नोटों से भरा बैग को ASI ने पुलिस को वापस लौटाया । जानकारी के मुताबिक थाना यातायात फाफाडीह में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक BD Markande की ड्यूटी हमराह आरक्षक संदीप साहू के साथ यातायात व्यवस्था संचालन हेतु तेलघानी नाका चौक बीट में लगाया गया था। लगभग संध्या 07 बजे तेलघानी नाका चौक बीट मे किसी अज्ञात व्यक्ति का पर्स रोड में पड़ा हुआ मिला जिसे सहायक उप निरीक्षक बीडी मारकंडेय द्वारा उठा कर चेक करने पर बैग मे रूपए 10,500=00 का बंडल, 1 आधार कार्ड, एक डायरी व कुछ दस्तावेज रखे थे |

Loading poll ...

ASI ने बैग में रखे डायरी को चेक कर दिए गए नंबरो में संपर्क किया जिससे पता लगा की यहाँ बैग नवरत्न अग्रवाल का है और वह चौबे कॉलोनी रायपुर का रहेने वाला है |

जिससे संपर्क कर तेलघानी नाका बुलाया गया और उनका नोटों से भरा बैग वापस लौटाया गया । सहायक उप निरीक्षक BD Markande एवं हमराह आरक्षक संदीप साहू के उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सचिंद्र कुमार चौबे द्वारा बधाई दिया गया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उचित ईनाम देने की घोषणा की |

You cannot copy content of this page