Indian News : भिलाई | रायपुर से दुर्ग के बीच एनएच 53 में सुपेला ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड में डामरीकरण किया जा रहा है, जिसके कारण सर्विस रोड को जगह-जगह से ब्लाक करके रूट डायवर्ट किया जा रहा है।
एनएच में सर्विस रोड को डायवर्ट करने के कारण शहरी वाहनोंके साथ-साथ बसों और टैक्सियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक पुलिस सूत्रों का कहना है कि चंद्रा-मौर्या और सुपेला चौक ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड डामरीकरण 15 मई से जारी है।
इस दौरान लेन को वन-वे किया गया है। सुपेला और चन्द्रा मौर्या ओवरब्रिज के नीचे का एक साइड का डामरीकरण हो जाने के बाद 15 मई से पावर हाऊस ओवरब्रिज के नीचे दुर्ग से रायपुर एवं रायपुर से दुर्ग रोड के गड्ढों को लेवल कर डामरीकरण किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने जवाहर मार्केट के व्यपारियों के साथ-साथ यहां सामान खरीदी के लिये आने वाले लोगों को अपने वाहन ब्रिज के नीचे नहीं खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं।