Indian News : भोपाल | मप्र विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अंतरिम बजट ला रही है। जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण शुरू हो गया है। इसके बाद अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव लाया जाएगा। विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है ।
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि राज्यपाल से झूठ बुलवाया गया। हमारी सरकार राम वन गमन पत्र के क्षेत्र में पड़ने वाले सभी तीर्थ का विकास करेगी। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें पीतांबरा पीठ महेश्वर चित्रकूट जैसे तीर्थ शामिल हैं। राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही कांग्रेस ने नारेबाजी शुरू की।