Indian News : कानपूर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में केस्को बिजली कार्यालय में अस्सिस्टेंस इंजीनियर का बियर पीते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केस्को बिजली कार्यालय में एक अस्सिस्टेंस इंजीनियर दफ्तर में अपनी कुर्सी पर बैठकर आराम से बीयर पी रहा है। ये वीडियो कानपूर के जरीब चौकी के अस्सिस्टेंस इंजीनियर के ऑफिस का है। इस अस्सिस्टेंस इंजीनियर का नाम तुषार कांत है |

सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो की जानकारी मिलने पर केस्को MD अनिल ढींगरा ने अस्सिस्टेंस इंजीनियर को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही मांमले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया।

अन्य कर्मचारियों से होता है झगड़ा




Viral video of assistant engineer drinking beer : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आए दिन ऐसे ही दोपहर के बाद तुषार कांत बीयर मंगवाते हैं। इसके साथ ही तुषार कांत की महफिल शाम तक ऐसे ही चलती रहती है। इस कारण कई बार यहां काम करने वाले अन्य कर्मियों से इनका झगड़ा भी हुआ है। तुषार कांत सीनियर होने के नाते अपने पद का गलत प्रयोग करके अन्य कर्मचारियों को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी देते हैं।

You cannot copy content of this page