Indian News : गरियाबंद | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रेंजर सहित वन विभाग की टीम को 20-25 लोगों ने जमकर पीटा । उनके कपड़े उतरवाए और फिर लाठी-डंडों से पिटाई की । बदमाशों ने वनकर्मियों से उनका मोबाइल और रुपए भी छीन लिए । इसके बाद वनकर्मी किसी तरह से जान बचाकर भागे और थाने पहुंचे । वन विभाग की टीम रेंजर राकेश परिहार के साथ शनिवार को उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी । इस दौरान बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा निवासी अशोक नेताम ट्रैक्टर से वन भूमि में अवैध रूप से जुताई कर रहा था । वन अमले को देखकर आरोपी वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग निकले ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जुताई कर रहे लोगों के जाने के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल का मुआयना कर रही थी । तभी गांव की ओर से 25 से 30 लोग पहुंच गए । लोगों ने रेंजर और वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया । रेंजर परिहार और बाकी तीनों कर्मियों के कपड़े उतरवाए और मोबाइल, पैसे भी छीन लिए । फिर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा । घटना की सूचना लगते ही उप संचालक वरुण जैन और पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे । मामले की पुष्टि करते हुए अभयारण्य के उप संचालक वरुण जैन ने कहा कि वन कर्मी अफसरों के साथ अतिक्रमणकारियों ने मारपीट की है। मैनपुर SDOP पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा मामले की सूचना दी गई है । रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

Read More>>>Chhattisgarh में आज से 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी…..

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page