Indian News : अबूजा | दक्षिण पश्चिम नाइजीरिया के एक कैथोलिक गिरजाघर पर गत रविवार को हुए हमले में दो नवजात समेत 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आपातकालीन सेवा से जुड़े एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नाइजीरिया में राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन सेवा के प्रमुख कादिरी ओलानरेवाजु ने कहा कि हमलावरों ने ऑन्दो राज्य के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक गिरजाघर को निशाना बनाया था और इस हमले में घायल हुए 50 लोगों का उपचार जारी है। वहीं, इस घटना में मारे गए लोगों की सटीक संख्या का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग हमले में जान गंवाने वाले अपने परिजन को स्वयं ही दफनाने ले गए थे।

कादिरी ने कहा, ‘‘मैं केवल उन मृतकों के बारे में जानकारी साझा कर रहा हूं, जिनके शव अस्पताल के शवगृह में हैं। उस संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, जिन्हें परिजन निजी स्तर पर स्वयं दफनाने ले गए।’’ उल्लेखनीय है कि यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाइयों के त्योहार ‘पेंटेकोस्ट संडे’ के मौके पर वहां जमा हुए थे।

You cannot copy content of this page