Indian News : जबलपुर | जबलपुर में मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया । परिजन जब शिकायत करने घमापुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि इससे मासूम की बदनामी होगी और मासूम की मां को थाने से बाहर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार, मासूम का परिवार घमापुर के हनुमानगढ़ी इलाके में रहता है । गुरुवार शाम मासूम घर के अंदर अकेली सो रही थी । पड़ोस में रहने वाला कालू घर के अंदर घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा | मौके पर पहुंचे परिजनों के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला ।
Read More>>>प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार की नेतृत्व में हुआ शिवसेना की बैठक | Chhattisgarh
इसकी शिकायत जब घमापुर थाने में करने पहुंचे तो, थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने कहा कि शिकायत दर्ज मत करवाओ बच्ची की बदनामी होगी कहकर टाल दिया । जिस पर नाराज विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित मोहल्ले वाले ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया । मौके पर अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और शिकायत दर्ज कर आरोपी तलाश की जा रही है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153