Indian News : वाशिम | महाराष्ट्र के वाशिम में गुरुवार को बेमौसम हुई बारिश, जिससे मंडी में बेचने लाए तुवर भींगने से नहीं बिक सकी।
वाशिम जिले में गुरूवार की दोपहर को मुसलाधार बारिश हुई, जिससे मंडी में बेचने लाए तुवर भींग गए । तुवर के भींगने से मंडी में नीलामी रोक दी गई । बताया जा रहा है कि इस वर्ष वैसे भी मौसम की मार से तुवर के उत्पादन कम हुए है ।