Indian News : पटना | बिहार के नालंदा जिले से प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक ने प्यार में रिश्ते की दीवार लांघ ली। युवक ने अपनी मौसी से प्यार किया और शादी कर उसे अपनी पत्नी बना लिया। शादी के तीन साल बाद तक तो सब सही रहा लेकिन अब युवक अपनी पत्नी को साथ रखने के इंकार कर रहा है। बहरहाल मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है।
दरअसल, राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक निवासी सुरजीत कुमार पिता उत्तम कुमार का नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के रहने वाली चाची की बहन पूजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 27 अप्रैल 2019 को दोनों ने हिलसा सूर्य मंदिर तालाब में उसने शादी की थी। शादी के तीन साल बाद तक तो सब सही रहा लेकिन अब युवक अपनी पत्नी को साथ रखने के इंकार कर रहा है। पीड़ित महिला ने इस संदर्भ में महिला थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति मारपीट करने लगा। मैं जब बेलदारीचक स्थित अपने ससुराल गई तो वो मुझे नहीं रखना चाहे। मेरे ससुराल वाले और मेरे पति मिलकर मुझे मारते पीटते हैं और जब भी मैं वहां जाती हूं तो मेरा ससुर और मेरा पति मिलकर मुझे वहां से मारपीट करता है और मुझे घर से भगा देता है।