Indian News : अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मंगलवार को नए ऑल टाइम पर पहुंच गए. निफ्टी पहली बार 21,031 के लेवल पर पहुंचा. सेंसेक्स भी 70000 के ऊपर पहुंच गया. बाजार की तेजी में मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग शेयरों का योगदान है. साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में भी जोरदार तेजी दर्ज की जा रही. निफ्टी में SBI Life और HDFC Life टॉप गेनर हैं. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 102 अंक उछलकर 69,928 पर बंद हुआ था. 

Read More>>>>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे ने CM मोहन यादव को पोस्टर बनाकर मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई | Madhya Pradesh

शेयर बाजार में जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते मार्केट के प्रमुख इंडेक्स पॉजिटिव शुरुआत कर सकते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Fedbank Financial Service, Capri global, Spandana Sphoorty, RVNL, JTEKT, Dixon Tech, Sterling & Wilson Solar, J&K Bank, Mankind Pharma, Infosys, BCL Ind, Gulshan Poly, ICICI Lombard, Star Health Insurance शामिल हैं. 




शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत

  • सेंसेक्स 56 अंक ऊपर 69,984 पर
  • निफ्टी 25 अंक चढ़कर 21,022 पर
  • बैंक निफ्टी 94 अंक ऊपर 47,408 पर


ग्लोबल कमोडिटी अपडेट 

  • करीब 3 हफ्ते बाद सोना $2000 के नीचे लुढ़का
  • चांदी 1 महीने के निचले स्तर पर
  • बेस मेटल्स में मिला जुला कारोबार
  • कच्चे तेल में दायरे का कारोबार
  • ICE RAW शुगर 6 महीने के निचले स्तर पर

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

 

You cannot copy content of this page